
उत्तराखंड: रुड़की में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत, कई दबे
क्या है खबर?
उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार को एक ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर दब गए। अभी तक 6 लोगों के शव निकाले गए हैं, जबकि कुछ बुरी तरह घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में हुआ। मृतकों में मुजफ्फरनगर के साबिर (20), जग्गी (24) और समीर (25) के अलावा उत्तराखंड के मुकुल (28), अंकित (40) और बाबूराम (50) शामिल हैं।
मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। 3 मजदूर गंभीर हैं।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
सवानी ब्रिक्स फील्ड में मजदूर सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भर रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर पड़ी और मजदूर दब गए।
हादसे के समय मौके पर 100 मजदूर थे। दबे मजदूरों को JCB की मदद से निकाला गया। मृतकों के परिजनों ने 15-15 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया।
ईंट-भट्ठा मालिक द्वारा 3-3 लाख और मुख्यमंत्री द्वारा ढाई-ढाई लाख दिए जाने के आश्वासन पर उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
उत्तराखंड ब्रेकिंग: रुड़की के मंगलौर इलाके में दीवार गिरने से मजदूरों की दबने से मौत pic.twitter.com/hlGSvfxv7b
— pavan nautiyal (@pavannautiyal) December 26, 2023