उत्तराखंड: नैनीताल में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी जीप, 8 की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार को सवारियों से भरी एक जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में जीप में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा ओखलकांडा के छेडाखाना मीडार मार्ग पर सुबह 8ः30 बजे हुआ। हादसे के समय जीप में 11 लोग सवार थे। 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत 8 लोगों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।
घटनास्थल पर देर से पहुंची राहत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण काफी दिक्कत हुई। मौके पर जिला प्रशासन और राहत कार्य की टीमें देर से पहुंचीं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस से पहले ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। मृतकों में धनी देवी, तुलसी प्रसाद, रमा देवी, तरुण पनेरू, देवीदत्त, नरेश पनेरू, शिवराज सिंह और नरेश सिंह शामिल हैं।
जीप के परखच्चे उड़े
हादसा कितना भयानक था, इसका पता तस्वीरों से चलता है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में क्षतिग्रस्त जीप को दिखाया गया है, जिसके परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया हादसे का कारण जीप का अनियंत्रित होना लग रहा है। उसने कहा कि मौके पर 3 एंबुलेंस को रवाना किया गया था। पुलिस का कहना है कि मृतकों की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।