उत्तराखंड: चमोली में नमामि गंगे परियोजना स्थल पर करंट लगने से 15 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को अलकनंदा नदी के तट पर एक ट्रांसफार्मर फटने के बाद पुल पर आए करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुलिसकर्मी और 5 होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब पीड़ित नमामि गंगे परियोजना स्थल पर काम कर रहे थे। यह पुल इसी परियोजना का हिस्सा है जो उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी तक फैला है।
मुख्यमंत्री धामी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि रेलिंग में करंट उतरने से एक उप निरीक्षक और 5 होमगार्ड के जवान समेत 15 लोगों की जान गई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है, मामले की जांच जारी है।