Page Loader
उत्तराखंड: कुमाऊं आयुक्त ने अनोखे तरीके से फैलाई मतदान के लिए जागरूकता, कुमाऊंनी में गाया गीत
उत्तराखंड में कुमाऊं आयुक्त ने कुमाऊंनी में गीत गाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया

उत्तराखंड: कुमाऊं आयुक्त ने अनोखे तरीके से फैलाई मतदान के लिए जागरूकता, कुमाऊंनी में गाया गीत

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2024
05:46 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद मतदाताओं को इसमें भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत का अलग अंदाज दिखा। दीपक रावत ने 2 मिनट 5 सेकेंड के गीत में लोगों को कुमाऊंनी भाषा में मतदान के लिए जागरूक किया है। गीत का नाम "मतदान करी ऊंला" है। गीत प्रदेश में काफी चर्चित हो रहा है। इसमें महिलाओं और बच्चों के नाचते-गाते वीडियो शामिल हैं।

मतदान

मतदान से जुड़ी जागरूकता रील बनाने पर इनाम

उत्तराखंड में ही मतदान के लिए जागरूक करने वालों को 5,000 रुपये की धनराशि भी दी जाएगी। इसके लिए जागरूकता से जुड़ी इंस्टाग्राम रील बनाकर उसे उत्तराखंड के चुनाव आयुक्त को टैग करना होगा। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी के तहत बिहार में 300 जागरूकता बसें शुरू हुई हैं, झारखंड के रांची में भी मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, कुमाऊं के आयुक्त का कुमाऊंनी गीत