उत्तराखंड: चंपावत में खाई में गिरी जीप; 13 बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
उत्तराखंड के चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मंगलवार तड़के बारात से लौट रही एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इससे जीप में सवार 13 बारातियों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चंपावत पुलिस और फायर सर्विस की टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
बारात से लौटते समय घटित हुआ हादसा
उत्तराखंड में कुमाऊं रीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सोमवार को टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी थी। सभी लोग शादी में शामिल होने के बाद मैक्स जीप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान तड़के 03:20 बजे सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर जीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई।
बचाव दल ने खाई से निकाले 13 शव
हादसे की सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस की टीमें सुबह मौके पर पहुंच गई। बचावकर्मियों ने खाई में उतरकर सबसे पहले घायल चालक और दो अन्य बारातियों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद शवों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया। बचाव दल ने अब तक 13 शवों को बाहर निकाल लिया है। फायर सर्विस के अधिकारियों का कहना है कि सीधी खाई होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आई। लोगों के शव इधर-उधर पड़े मिले हैं।
हादसे में हुई इन लोगों की मौत
अमर उजाला के अनुसार, DIG भरणे ने बताया कि मृतकों में ककनई गांव निवासी लक्ष्मण सिंह (61), केदार सिंह (62), ईश्वर सिंह (40), उम्मेद सिंह (48), हयात सिंह (37), पुष्पा देवी (50), हल्द्वानी निवासी पुनी देवी (55), भगवती देवी (45), चंपावत निवासी बसंती देवी (35) और डांडा निवासी श्याम लाल (50), हरीश सिंह (15), बसंती (5) और विजय लाल (48) शामिल है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मृतक लक्ष्मण सिंह के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। चालक की हालत गंभीर है।
कराई जा रही है हादसे की जांच- DIG भरणे
DIG भरणे ने बताया कि मैक्स जीप में 16 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। ऐसे में एक अन्य की तलाश जारी है। अभी हादसे का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन कहा जा रहा है कि क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गई। उन्होंने बताया जीप चालक के होश में आने के बाद ही हादसे के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर व्यक्त किया शोक
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।' बता दें कि जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति अभी भी नहीं मिला है और उसकी तलाश जारी है।