उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में दुकानदारों पर सख्ती, कांवड़ मार्ग पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड भी कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के मालिकों पर सख्ती करेगी। यहां भी दुकानदारों को दुकान पर अपनी 'नेमप्लेट' लगानी होगी। यह आदेश हरिद्वार में लागू किया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रेमेंद्र डोभाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर मालिक का नाम न लिखे जाने से अक्सर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है, कई बार यात्री इस पर आपत्ति भी जताते हैं।
आदेश
क्यूआर कोड पर भी इसका उल्लेख होना जरूरी
उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों और रेहड़ी-पटरी वालों का सत्यापन करेगी।
पुलिस इस बात पर भी जोर दे रही है कि मालिकों के नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं और QR कोड पर भी इसका उल्लेख हो।
यह निर्णय हितधारकों के साथ कई बैठक के बाद लिया गया है। कुछ थानों ने ढाबा मालिकों के साथ भी बैठक की।
सख्ती
उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को लागू किया है आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि सभी कांवड़ मार्ग पर सभी खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदारों को अपना नाम लिखना होगा।
आदेश में कहा गया कि कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी, जिससे कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनी रहे। हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
बता दें कि सबसे पहले यह आदेश मुजफ्फरनगर पुलिस ने लागू किया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था।