उत्तर प्रदेश: सभी कांवड़ मार्ग पर खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदारों को लिखना होगा अपना नाम
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी कांवड़ मार्ग पर आने वाली सभी खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदारों को अपना नाम लिखना होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रदेश भर में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी। कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। कार्यालय ने कहा कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
पहले मुजफ्फरनगर में लागू हुआ था आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार से पहले यह फैसला मुजफ्फरनगर पुलिस ने लिया था, जिसने कांवड़ मार्ग की सभी दुकानों और ठेले पर दुकानदार को नाम लिखने को कहा था। फैसले का विरोध होने के बाद पुलिस ने निर्देश वापस ले लिया, लेकिन अब सरकार ने इसका समर्थन किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड की पुलिस ने भी कांवड़ मार्ग पर भोजनालय के मालिकों को अपना नाम लिखने को कहा है। बता दें कि कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू है।
कांग्रेस समेत कई नेताओं ने किया विरोध
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस तरह के आदेश से उत्तर प्रदेश सरकार संविधान के आर्टिकल 17 का उल्लंघन कर रही है और इससे छुआछूत को बढ़ावा मिल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरीके से अव्यावहारिक कार्य है और वे समाज में भाईचारे की भावना को खराब करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इसको तत्काल निरस्त करना चाहिए।