उत्तराखंड: मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर्स को राज्य सरकार देगी 50-50 हजार रुपये का ईनाम
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने वाले रैट माइनर्स को राज्य सरकार 50-50 हजार रुपये का ईनाम देगी। आजतक के मुताबिक, रैट माइनर्स ने 21 घंटे के अंदर 10 से 12 मीटर हाथ से खुदाई की थी। अंतिम समय में इनके प्रयासों से मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैट माइनर्स का धन्यवाद करते हुए मैन्युअल खुदाई करने वालों की प्रशंसा की।
सुरंग से बाहर निकले मजदूरों को 20 दिन की छुट्टी का अनुरोध
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में 41 मजदूरों से मुलाकात की। उन्होंने एक बयान में कहा कि सभी मजदूर स्वस्थ्य हैं उनकी मेडिकल जांच की गई है। उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक, मजदूरों को 1-1 लाख रुपये के चेक दिए जाएंगे। धामी ने कहा कि मजदूर जिस एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं, उसे मजदूरों को 15-20 दिनों के लिए घर जाने की अनुमति देने के लिए कहा गया है।
सुरंग के मुहाने पर बनेगा बौखनाथ मंदिर
सुरंग में मजदूरों के फंसने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बौखनाथ मंदिर को हटाने जाने पर आपत्ति जताई गई थी और आपदा का कारण दैवीय बताया गया था। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सुरंग के मुहाने पर बौखनाग मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाएगा और राज्य में जितनी भी निर्माणाधीन सुरंग है, उनकी समीक्षा की जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुरंग से सकुशल बाहर निकले मजदूरों से फोन पर बातचीत की।