प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरंग से निकले मजदूरों के साथ बातचीत सामने आई, सुनिए क्या कहा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन तक फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी हिम्मत और एकता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है, जिसका वर्णन नहीं कर सकता। अगर कुछ बुरा होता तो मन को कैसे संभालते यह कहना कठिन था। यह केदारनाथ बाबा और बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही कि आप सकुशल आए।"
आगे क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री बोले, "आप लोगों ने हिम्मत दिखाई और एकदूसरे का हौसला बनाए रखा। ऐसे समय में रेलवे के डिब्बे में भी साथ-साथ चलने पर तू-तू-मैं-मैं हो जाती है, लेकिन आपने धैर्य रखा। मैं हमेशा जानकारी लेता था, हमारे अफसर वहां थे, लेकिन जानकारी होने के साथ भी चिंता होती है। सबका पुण्य काम आया है।" मजदूर शहामत ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनको कोई दिक्कत नहीं हुई। उनका खास ख्याल रखा गया। शहामत ने सुरंग में अपनी दिनचर्या भी बताई।
सुनिए बातचीत
12 नवंबर से सुरंग में फंसे थे मजदूर
12 नवंबर की सुबह लगभग 5:00 बजे भूस्खलन के चलते उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया था, जिसके कारण 8 राज्यों के 41 मजदूर सुरंग में अंदर फंस गए थे। मजदूरों को बचाने के लिए सुरंग में 5 तरफ से ड्रिलिंग की जा रही थी, जिसमें अलग-अलग एजेंसियां जुटी हुई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लगातार अभियान की जानकारी ले रहे थे।