उत्तराखंड: 2 इंसानों को शिकार बनाने वाला बाघ पकड़ा गया, 2 अभी भी जंगल में
क्या है खबर?
उत्तराखंड के पौड़ी में 2 इंसानों को अपना शिकार बनाने वाला बाघ पकड़ लिया गया है। वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश कर पकड़ा।
इंडिया टुडे के मुताबिक, प्रमंडलीय वनाधिकारी (DFO) स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि बाघ की उम्र डेढ़ साल है। उन्होंने कहा कि बाघ को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बचाव केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा।
अधिकारियों को संदेह है कि क्षेत्र में दो और बाघ हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान जारी है।
दहशत
झाड़ियों में मिला था इंसानों का शव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के रिखणीखाल के दल्ला गांव में 13 अप्रैल को गहरे घावों के साथ इंसान का पहला शव मिला था। इससे इलाके में दहशत फैल गई।
2 दिन बाद धूमाकोट तहसील के सिमली गांव में एक 72 वर्षीय व्यक्ति का भी यही हश्र हुआ। दोनों के शव झाड़ियों से मिले।
जिला मजिस्ट्रेट ने पौड़ी में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया था और घटनाओं के 10 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूलों को बंद कर दिया था।