Page Loader
उत्तराखंड: देहरादून में IPS अधिकारी के घर की टंकी भरने पहुंचा दमकल वाहन, वीडियो आया सामने
उत्तराखंड के देहरादून में IPS अधिकारी के घर की टंकी भरने पहुंचा दमकल वाहन (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

उत्तराखंड: देहरादून में IPS अधिकारी के घर की टंकी भरने पहुंचा दमकल वाहन, वीडियो आया सामने

लेखन गजेंद्र
Jul 30, 2024
11:04 am

क्या है खबर?

पुणे में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पद के दुरुपयोग का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक IPS अधिकारी के घर की टंकी को अग्निशमन विभाग के जरिए भरा जा रहा है। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। IPS अधिकारी का नाम अर्चना त्यागी बताया जा रहा है।

दुरुपयोग

क्या है मामला?

देहरादून के ईसी रोड पर स्थित मकान में IPS अधिकारी अर्चना त्यागी रहती हैं। वह महाराष्ट्र कैडर की महानिदेशक रैंक की अधिकारी हैं। दावा किया जा रहा है कि उनके घर पर पानी का टंकी खाली हो गया, तो अग्निशमन विभाग का वाहन बुलाकर उसे भरा गया। वीडियो में एक व्यक्ति कहते सुना जा सकता है, "ये सही इस्तेमाल हो रहा। घर की टंकियां भरवा रहे हैं। कहीं आग लग जाए तब?" मामले पर अधिकारी का बयान नहीं आया है।

ट्विटर पोस्ट

पानी की टंकी भरता अग्निशमन वाहन