Page Loader
उत्तराखंड: देहरादून में शिखर फाल समेत कई झरनों का पानी हुआ कम, पर्यटक निराश
उत्तराखंड के देहरादून में शिखर फाल का पानी कम हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@welovedonegal)

उत्तराखंड: देहरादून में शिखर फाल समेत कई झरनों का पानी हुआ कम, पर्यटक निराश

लेखन गजेंद्र
Jun 14, 2024
06:42 pm

क्या है खबर?

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी का असर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी दिख रहा है। यहां के कई जल स्रोतों का पानी लगभग सूख रहा है। उत्तराखंड से जुड़े एक पत्रकार अजित सिंह राठी ने देहरादून में ऐसे ही एक जल स्रोत शिखर फाल का वीडियो साझा किया है, जहां पानी का स्तर काफी कम हो गया है। उन्होंने बताया कि यहां पिछले साल के मुकाबले पानी कम है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक काफी निराश हैं।

समस्या

450 से ज्यादा प्राकृतिक स्रोतों का पानी कम हुआ

राठी ने बताया कि उत्तराखंड में ऐसे 450 से ज्यादा प्राकृतिक जल स्रोत हैं, जहां या तो पानी आधा हो गया है या फिर सूख गया है। उन्होंने बताया कि राजपुर से सटी देहरादून शहर की कई कॉलोनियों में शिखर फाल से ही पेयजल की आपूर्ति होती है, लेकिन इस बार पानी कम होने से संकट खड़ा हो गया है। इसमें जो पानी है, उससे 4 गुना ज्यादा पानी होता है। बारिश के बाद यहां पानी बढ़ने की संभावना है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post