
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से दुकानें और होटल बहे, 2 की मौत; कई लापता
क्या है खबर?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। इलाके में बनी कई दुकानें और होटल मलबे में बह गई, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिए हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और बचाव दल को अलर्ट किया गया है।
आपदा
कार्डीगाड़ क्षेत्र में दिखी तबाही
सहस्त्रधारा का कार्डीगाड़ क्षेत्र बादल फटने से बुरी तरह प्रभावित है। यहां के मुख्य बाजार में काफी मलबा आया है, जिससे 2-3 बड़े होटल और 7-8 दुकानें ध्वस्त हो गईं हैं। झाझरा के पास परवल गांव में 8 मजदूर आसन नदी के तेज बहाव में लापता हैं। ट्रैक्टर और वाहन भी बह गए। बहाव इतना तेज था कि नंदा की चौकी का पुल भी बह गया है। तमसा नदी उफन रही है। इलाके में कई लोगों को बचाया गया है।
बचाव
देहरादून में लगातार बारिश से जलभराव
देहरादून में सोमवार देर रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी और नाले उफान पर हैं। लोगों के घरों और होटलों में पानी भर गया है। बादल फटने के बाद ऋषिकेष में चंद्रभागा नदी उफान पर है, जिसका पानी राजमार्ग पर आ गया था। यहां से तीन लोगों को बचाया गया है। इस वर्ष अप्रैल से अब तक उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के कारण 85 जान जा चुकी है और 128 लोग घायल हुए, जबकि 94 लापता हैं।
ट्विटर पोस्ट
देहरादून में बादल फटने के बाद का दृश्य
देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ, मुख्य बाजार में मलबा गिरने से 2-3 बड़े होटल और 7-8 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
— VIVEK YADAV (@vivek4news) September 16, 2025
घटना रात साढ़े 11 बजे हुई। बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में मलबा फैल गया#cloudburst #Weather #Uttarakhand pic.twitter.com/wLZXZhKVRV
दुख
मुख्यमंत्री धामी खुद कर रहे स्थिति की निगरानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा में बादल फटने की घटना का जिक्र कर एक्स पर लिखा, 'देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, SDRF, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।'