उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण देहरादून में डिफेंस कॉलेज की इमारत नदी में समाई, सड़कें बंद
क्या है खबर?
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। सोमवार को देहरादून के मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की इमारत भर-भराकर गिरी और नदी में समा गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। इससे बंदाल नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और कॉलेज की बिल्डिंग पानी में बह गई।
बारिश की वजह से देहरादून की 17 से अधिक सड़कें बंद हैं।
बारिश
6 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल समेत 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूस्खलन से टिहरी में ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, वहीं ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सखणीधार में भारी वाहनों पर रोक है।
बता दें कि उत्तराखंड में बारिश की वजह से अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
बारिश से नदी में समा गया डिफेंस कॉलेज
उत्तराखंड में हो रही भरी बारिश की वजह से देहरादून में दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग जमींदोज हो गईं pic.twitter.com/DZuL4MPJ3P
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) August 14, 2023