उत्तराखंड: लगातार बारिश से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां के ऊंचे इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के कारण घाटी के साथ निचले इलाके में भयंकर ठंड का अहसास हो रहा है। बर्फबारी बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और रुद्रनाथ की पहाड़ियों पर हुई है। बता दें कि चमोली में शुक्रवार को बारिश शुरू हुई थी, जो रविवार तक रुक-रुककर जारी रही।
बारिश के कारण अवरुद्ध हुआ बद्रीनाथ राजमार्ग
चमोली में लगातार बारिश की वजह से बद्रीनाथ राजमार्ग पर मलबा जमा हो गया, जिससे कमेडा, पागलनाला, छींनका और लंगासू में आवाजाही अवरुद्ध हुई। हालांकि, इसे कुछ घंटे बाद बहाल कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर अभी स्थिति सही नहीं है। यहां कई मार्गों पर पुलिस तैनात है और JCB मशीन भेजकर मार्ग को बहाल करने का काम चल रहा है। कर्णप्रयाग में लगातार बारिश से गोचर के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग बाधित हुआ है।
4 जिलों में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के 4 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट किया गया है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, अन्य इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं, जिससे ठंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।