उत्तराखंड: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरारें, सड़क धंसी; सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरारें आ गईं और यह कई जगह से सड़क धंस गई हैं। दरारें और धंसाव मैठाणा और पुरसाड़ी के बीच सड़क मार्ग पर दिखाई दे रही हैं।
एक यात्री ने इसका वीडियो साझा करते हुए लोगों को सावधान किया है। वीडियो में दिख रहा है कि दरारों की वजह से सड़क बीच-बीच में गहरी धंस गई है। चमोली पुलिस ने मौके पर सड़क के प्रभावित हिस्से को घेर दिया है।
खतरा
ज्यादा तेज वाहन चलाने की मनाही
यात्री ने वीडियो साझा कर बताया कि जब वह इस मार्ग से जा रही थीं तो सड़क बिल्कुल ठीक थी, लेकिन लौटते समय सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने लोगों को तेज गति में वाहन चलाने से मना किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने आधे मार्ग को रिफ्लेक्टर टेप से घेरा है, जिसकी वजह से वाहनों को अब एक ही साइड का उपयोग करना पड़ रहा है। इससे वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए, किस तरह धंसी सड़क
Big cracks showing up on Badrinath National Highway between Maithana & Pursadi
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) August 17, 2023
Video from Himani Ji
17th August 2023
Uttarakhand pic.twitter.com/XakrhuebzL