
उत्तराखंड के जंगलों में नहीं रुक रही आग की तबाही, अब तक 10 की मौत
क्या है खबर?
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का क्रम जारी है। पिछले 24 घंटों में आग की 7 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनसे 4.50 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।
गुरुवार को अल्मोड़ा में बिनसर अभ्यारण क्षेत्र स्थित गैराड़ के जंगलों में आग लगने से 4 वन कर्मियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 4 घायल हैं।
बद्रीनाथ वन प्रभाव में भी आग लगने की खबर है। अल्मोड़ा के लीसा में पिछले महीने आग से 3 मजदूरों की मौत हुई थी।
आग
इस साल 1,225 जगह जंगलों में लगी आग
NDTV के मुताबिक, इस साल अब तक 1,225 जगह जंगलों में आग लगी है, जिसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
भीषण गर्मी के कारण जंगल सूखे पड़े हैं, जिससे आग लग रही है और हवाओं की वजह से दायरा बढ़ा रही है।
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाओं को लेकर मई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही फंड न देने को लेकर केंद्र पर नाराजगी जताई।
ट्विटर पोस्ट
जंगलों की आग को बुझाने में लगे कर्मी
अल्मोडा के बिनसर वन क्षेत्र में कल से लगी आग कई ज़िंदगियाँ लील गई।प्रकृति के आगे किसी का ज़ोर नहीं चलता लेकिन कोशिश जारी रहनी चाहिए। आग बुझाने के लिए पुरुषों के साथ इन महिला कर्मियों को देखिए, कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। इस आग में कल चार वनकर्मी जलकर मार गए और कई घायल हो गये।… pic.twitter.com/ZM3NzLFCz3
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) June 14, 2024