
उत्तराखंड: चार धाम के मंदिरों से 200 मीटर तक मोबाइल प्रतिबंधित, बिना पंजीकरण प्रवेश नहीं
क्या है खबर?
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है, ऐसे में प्रशासन सख्त हो गया है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर राज्य सरकार ने नया निर्देश जारी किया है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि चार धाम के प्रमुख मंदिरों से 200 मीटर तक मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने कहा कि मोबाइल की वजह से यात्रा में व्यवधान आ रहा है, जिस पर पुलिस नजर रखेगी।
सख्ती
बिना पंजीकरण नहीं मिलेगा प्रवेश
उन्होंने बताया कि सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर उनके यहां के श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराने का अनुरोध करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि बिना पंजीकरण और अपंजीकृत वाहनों से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को चार धाम यात्रा के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा।
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और सभी चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा पड़ाव पर भोजन, पानी और शौचालय की व्यवस्था है।
ट्विटर पोस्ट
मुख्य सचिव ने दी जानकारी
चार धाम यात्रा में आने से पहले देश भर के श्रद्धालु उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बात ध्यान से सुन लीजिए। फिर ये मत कहना बताया नहीं था।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) May 16, 2024
: पंजीकृत श्रद्धालु ही आये
: मंदिर परिसर में रील बनाने पर रोक
: मंदिर की 200 मीटर की परिधि में मोबाइल पर रोक
: सोशल मीडिया, न्यूज़… pic.twitter.com/DBzXY3oAdL