
उत्तर प्रदेश: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, अब तक 8 बच्चों को बनाया शिकार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों भेड़ियों के झुंड ने दहशत फैला रखी है। जंगली जानवरों ने बीते 45 दिनों में 8 बच्चों समेत 9 लोगों को अपना शिकार बनाया है।
इन भेड़ियों ने जिले के महसी तहसील पर अपना कब्जा जमाया है। इनसे बचने के लिए स्थानीय लोग खुद से ही लाठी-डंडा और बंदूक लेकर पहरेदारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जानवरों को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया है।
आतंक
इलाके में घुसे हैं 6 भेड़िये, 4 पकड़े गए
महसी तहसील के 100 वर्ग किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25 गांवों में भेड़िये घूम-घूमकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
गांव में जुलाई के महीने में करीब 6 भेड़िये दाखिल हुए थे। इनमें से 4 को पकड़ लिया गया है। चौथे भेड़िये को गुरुवार को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि भेड़ियों की संख्या 12 से अधिक है। फिलहाल, ड्रोन से गांव की जांच हो रही है।
हमला
सबसे पहले जुलाई में किया था भेड़िये ने शिकार
ग्रामीणों का कहना है कि औराही गांव में सबसे पहले भेड़िया पहुंचे थे। उन्होंने जुलाई में एक बच्चे को निशाना बनाया था। इसके बाद से लगातार हमले हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने अकेले और रात को घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी लाइसेंसी बंदूक लेकर भेड़ियों को मारने निकले हैं।
आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभाग बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की टीम लगी है।
ट्विटर पोस्ट
ड्रोन में कैद हुए भेड़िये
थोड़ी देर चलने के बाद, जब वे दोनों गाँवों के लगभग बीचोबीच थे तब, भेड़िये सहसा प्रकट हुए. चारों तरफ बर्फ भेड़ियों से स्याह हो गई. लोगों ने घोड़े भगाये– जहाँ तक साज़ और जोत की औक़ात थी. सबसे पीछे वाली स्लेज उलट गई. भेड़िये सवारों और घोड़ों को खा गये. pic.twitter.com/tLdVUhOXR4
— Vijay Singh (@VijaySikriwal) August 28, 2024