
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में साईं बाबा का विरोध, ब्राह्मण सभा मंदिरों से हटवा रहा प्रतिमाएं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साईं बाबा को लेकर हिंदुओं के एक संगठन का विरोध दिख रहा है, जिसके बाद मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाई जा रही हैं।
केंद्रीय ब्राह्मण सभा के विरोध के बाद वाराणसी में अब तक 14 मंदिरों से बाबा की मूर्तियां हटाई जा चुकी हैं। इसके चलते जिले में खासकर शहरी इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
कई हिंदू ऐसे भी हैं, जो ब्राह्मण सभा के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
विवाद
क्या है मामला?
महाराष्ट्र के शिरडी में स्थापित साईं बाबा के प्रतिरूप को देश के कई राज्यों में हिंदू मंदिरों में स्थापित किया गया है, जिसका अब विरोध देखने को मिल रहा है।
दरअसल, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा साईं बाबा की पूजा का विरोध किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। शंकराचार्य काफी समय से साईं बाबा की पूजा का विरोध करते आए हैं।
वाराणसी में साईं बाबा की पूजा को सनातन के विरुद्ध बताया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा को सफेद कपड़े से ढकते ब्राह्मण सभा के सदस्य
काशी में हिन्दुओं की नाराजगी का असर देखने को मिला, यहां बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा हटा दी गई है।
— Satish Mylavarapu (@mysatish20) October 1, 2024
ब्राह्मण महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि गणेश मंदिर में साईं का क्या काम? उसके बाद उन्होंने मंदिर के पुजारी को फटकार लगाई। इसके बाद लोहटिया स्थित… pic.twitter.com/NS96iBgruD