उत्तर प्रदेश: वाराणसी में साईं बाबा का विरोध, ब्राह्मण सभा मंदिरों से हटवा रहा प्रतिमाएं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साईं बाबा को लेकर हिंदुओं के एक संगठन का विरोध दिख रहा है, जिसके बाद मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाई जा रही हैं। केंद्रीय ब्राह्मण सभा के विरोध के बाद वाराणसी में अब तक 14 मंदिरों से बाबा की मूर्तियां हटाई जा चुकी हैं। इसके चलते जिले में खासकर शहरी इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। कई हिंदू ऐसे भी हैं, जो ब्राह्मण सभा के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
क्या है मामला?
महाराष्ट्र के शिरडी में स्थापित साईं बाबा के प्रतिरूप को देश के कई राज्यों में हिंदू मंदिरों में स्थापित किया गया है, जिसका अब विरोध देखने को मिल रहा है। दरअसल, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा साईं बाबा की पूजा का विरोध किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। शंकराचार्य काफी समय से साईं बाबा की पूजा का विरोध करते आए हैं। वाराणसी में साईं बाबा की पूजा को सनातन के विरुद्ध बताया जा रहा है।