उत्तर प्रदेश: दरोगा से गलती से चली गोली सिपाही के सिर में लगी, मौत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गोकशी की सूचना पर दबिश डालने पहुंची पुलिस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। उनकी टीम में गलती से चली गोली से एक सिपाही की मौत हो गई और दारोगा घायल हो गए। घटना गभाना थाना क्षेत्र की है। मृतक स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (SOG) में तैनात सिपाही याकूब हैं, जबकि घायल दारोगा राजीव कुमार हैं। उनको पेट में गोली लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
कैसे चली गलती से गोली?
बुधवार रात को दबिश की जानकारी मिलने पर पुलिस और SOG की टीम मौके पर निकल रही थी। इससे पहले सभी अपने-अपने हथियार को लोड और चेक कर रहे थे। तभी दारोगा मजहर हसन की पिस्तौल फंस गई। इसे खोलने के लिए दारोगा राजीव कुमार ने कोशिश की, तभी अचानक से गोली चल गई, जो राजीव के पेट को चीरते हुए सिपाही मोहम्मद याकूब के सिर में लगी। याकूब की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजीव अस्पताल में हैं।