उत्तर प्रदेश: भीड़ के बीच घर की दीवार पर 6 घंटे बैठा रहा बाघ, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार को अजब नजारा दिखा। यहां बाघ जंगल से गांव के रिहायशी इलाके में घुस गया और 6 घंटे तक दीवार पर बैठा रहा।
घटना कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव अटकौना गांव की है। यह इलाका पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
वीडियो में दिख रहा है कि बाघ ग्रामीणों के बीच आराम से दीवार पर खड़ा है और लोग वीडियो बना रहे।
दहशत
सोमवार रात में किसान के आंगन में दिखा था बाघ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाघ सोमवार रात किसान सुखदेव सिंह के आंगन में आ गया और दीवार पर बैठ गया। बाघ को देखत ही आवारा कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया।
कुत्तों की आवाज सुनकर जब सुखदेव का परिवार जागा तो उनके होश उड़ गए। बाघ पूरी रात दीवार पर ही बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह 5:00 बजे वन विभाग की टीम पहुंची और जाल बिछाया।
खबर है कि 8 घंटे बाद भी बाघ हाथ नहीं आया है।
ट्विटर पोस्ट
दहशत लोगों के बीच
Tiger in my backyard.
— Saurabh Sharma (@saurabhsherry) December 26, 2023
Video from Pilibhit via @KanwardeepsTOI
Reports say that the beautiful striped monk did not injure anyone and was neither injured by hoomans pic.twitter.com/7yE9TtNYFZ