LOADING...
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में 4.5 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क हाथ से ही उखड़ी
पीलीभीत में हाथ से उखड़ी नई सड़क (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@dinesh_chauhan)

उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में 4.5 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क हाथ से ही उखड़ी

लेखन गजेंद्र
Jul 12, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक ग्रामीण आसानी से सड़क को हाथ से उखाड़ते हुए दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि सड़क करीब 4.5 करोड़ रुपये में एक सप्ताह पहले बनाई गई थी और ये आसानी से उखड़ रही है। सड़क पीलीभीत में पूरनपुर दियोरिया मार्ग से अभयपुर माधोपुर तक बनी है। सड़क उखाड़ते हुए लोग कह रहे हैं कि सड़क बनाने में ठेकेदार ने मनमानी की है।

नाराजगी

वीडियो में क्या है?

वीडियो में ग्रामीण सड़क को आसानी से उखाड़ते हुए कह रहे हैं कि सड़क हाथ से उखड़ रही है, नीचे सड़क के नीचे मिट्टी डाली गई है और इसमें माल आधा नहीं डाला गया है। ग्रामीणों ने निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से भी सड़क के उखड़ने का वीडियो सामने आया था, जिस पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (UPPWD) ने सफाई भी दी थी।

ट्विटर पोस्ट

पीलीभीत में ग्रामीण हाथ से उखाड़ते सड़क