Page Loader
उत्तर प्रदेश: बस्ती में 44 लाख रुपये से बनी सड़क महिला ने हाथ से उखाड़ी
उत्तर प्रदेश के बस्ती में 44 लाख रुपये की सड़क उखड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@nitin_gadkari)

उत्तर प्रदेश: बस्ती में 44 लाख रुपये से बनी सड़क महिला ने हाथ से उखाड़ी

लेखन गजेंद्र
Jul 07, 2023
09:08 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला नई सड़क को बड़ी आराम से हाथ से उखाड़ती दिख रही हैं। गौर ब्लॉक में इस 1.70 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण के लिए 44.49 लाख रुपये मंजूर किए गए थे। वीडियो में महिला कह रही हैं, "ये सड़क है, ऐसी सड़क होती है, ऐसे बनती है सड़क?" वीडियो को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने साझा कर भाजपा सरकार को घेरा है।

सड़क

वीडियो वायरल होने पर विभाग ने दी सफाई

वीडियो को साझा कर सपा ने ट्वीट किया, 'बस्ती में 44 लाख रुपये की लागत से बनी नवनिर्मित सड़क को माताजी ने अपने हाथों से उधेड़ कर भ्रष्ट भाजपाइयों को बेनकाब कर दिया।' सपा के ट्वीट पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (UPPWD) ने ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने लिखा, '3 दिन से बरसात होने के कारण सड़क के 200 मीटर भाग पर पानी भर गया, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है।'

ट्विटर पोस्ट

सपा ने ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा