
उत्तर प्रदेश: मेरठ में मां से लड़कर गई युवती का अधजला शव मिला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार सुबह सड़क पर एक युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है।
अमर उजाला के मुताबिक, भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के छीलोरा-औरंगाबाद मार्ग पर कुछ ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है। काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान हो सकी।
उत्पीड़न
मां से विवाद होने के बाद घर से बाहर गई थी युवती
पुलिस ने बताया कि युवती के पिता प्रमोद कुमार से शव की शिनाख्त कराई गई। उन्होंने मृतक का नाम टीशा बताया है।
उन्होंने पुलिस को बताया की टीशा रविवार रात को मां से विवाद होने के बाद घर से बाहर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। तलाश के बाद जब उसकी जानकारी नहीं तो पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सुबह खेतों को जा रहे ग्रामीणों ने युवती का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
जांच
गोबर के उपलों के बीच जला मिला शव
पुलिस मामले में जांच कर रही है कि लड़की की हत्या करने के बाद जलाया गया है या फिर किसी अन्य कारण से यह घटना हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां युवती का शव मिला है, वहां से किसी ने चीख की आवाज नहीं सुनी। युवती का अधजला शव गोबर के उपलों के बीच पड़ा हुआ था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वह युवती से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।