उत्तर प्रदेश: मेरठ में परिवार के 5 लोगों की गला रेंतकर हत्या, बेड में शव
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार रात को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। मृतकों में दंपति और उनकी 3 बेटियां शामिल हैं।
घटना लिसाड़ी थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन कॉलोनी में हुई है। मृतकों की पहचान मोईन, उनकी पत्नी असमा, तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है।
दंपति के शव कमरे के फर्श पर पड़े थे, जबकि बच्चों के शव बेड बॉक्स में थे।
हत्या
हत्या की जानकारी कैसे हुई?
गुरुवार रात को मोईन के भाई सलीम लगातार फोन मिला रहे थे, लेकिन मोईन का फोन नहीं उठा। इसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ उसके घर पहुंचे।
घर पर बाहर से ताला लगा था। पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने भी बताया कि किसी ने परिवार को बुधवार से नहीं देखा। इसके बाद सलीम ताला तोड़कर घर में दाखिल हुआ।
जमीन पर मोईन औऱ असमा के शव देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
जांच
सिर पर भारी चीज से वार और गला रेता गया
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दंपति के सिर पर भारी चीज से वार किया गया था और गला धारदार हथियार से रेता गया था। दोनों का शव चादर की गठरी में बंधा था।
चारों तरफ खून ही खून था और कमरे में सामान फैला हुआ था। कमरा चेक करने पर बेड बॉक्स एक तरफ से खुला दिखा। तीनों बेटियों की लाशें इसके अंदर बोरे से बांधकर रखी गई थी।
मृतकों के पैर बांधे गए थे।
शक
किसी परिजन पर हत्या का शक, ठिकाने लगाने की थी योजना
वारदात की सूचना पर सभी बड़े पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुं गई। पुलिस ने शक के आधार पर मोईन के भाई और एक झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लिया है।
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से घर का दरवाजा बंद था, उससे पता चलता है कि हत्या किसी जानने वाले ने की है। लाशों को देखकर पता चला कि उन्हें ठिकाने लगाने की योजना थी।
पुलिस कई कोण से जांच कर रही है।
जांच
डेढ़ महीने पहले मेरठ आया था परिवार
पुलिस का कहना है कि परिवार 2009 में मेरठ से रुड़की चला गया था। मोईन और उसके सभी भाई राजमिस्त्री का काम करते हैं। डेढ़ महीने पहले ही मोईन परिवार के साथ मेरठ आया था।
मोईन परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। यहीं उसने एक जमीन भी ली थी, जिस पर मकान बनवा रहा था। मंगलवार को घर की छत पड़ी थी।
पड़ोसियों का कहना है कि मोईन का किसी से विवाद नहीं था।
जांच
मोईन ने की थी तीसरी शादी
पुलिस ने बताया कि मोईन ने तीसरी शादी की थी। उसकी सबसे पहले 15 साल पहले जफरा नाम की लड़की से शादी की थी, जिससे उसे एक बेटी इल्मां है।
जफरा की मौत के बाद बेटी अपनी मौसी के साथ रहती है। इसके बाद उसने दूसरी शादी नारा से की। दोनों का झगड़ा हुआ और तलाक हो गया।
इसके बाद उसने असमा से शादी की। असमा की भी यह दूसरी शादी थी। मोईन की तीनों बेटियां असमा से थीं।
जांच
रंजिश या 4 लाख रुपये की उधारी बनी हत्या की वजह?
असमा के भाई अमजद ने पुलिस को बताया कि मोईन ने अपने भाईयों को 4 लाख रुपये उधार दिए थे। घर बनने पर वह पैसे मांग रहा था। इसको लेकर भाईयों से झगड़ा था।
मोइन का छोटा भाई जीज पुआना में एक हत्याकांड में हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में है। रंजिश की वजह से मोईन उत्तराखंड छोड़कर मेरठ आ गया।
वह अपने भाई को छुड़ाने की कोशिश में लगा था। पुलिस को रंजिश में हत्या का भी शक है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोली पुलिस
मेरठ: घर के अंदर पांच लोगों की निर्मम हत्या का मामला।
— Ajaz Khan (@AjazKha34701261) January 9, 2025
एडीजी, डीआईजी सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद।
हत्या करने के बाद बाहर से ताला लगा गए थे हत्यारे।
सोहेल गार्डन में 2 महीने पहले ही रहने आया है मोहसिन का परिवार।
पति और पत्नी के हाथ पैर बांध फिर की गई हत्या।
फॉरेंसिक टीम अंदर… pic.twitter.com/xU6oiKu7Eu