Page Loader
मेरठ: कॉलेज में हिजाब पहनी बहन के साथ टोपी लगाकर आए भाई को छात्रों ने पीटा
मेरठ के एनएएस कॉलेज में टोपी लगाकर आए युवक को छात्रों ने पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

मेरठ: कॉलेज में हिजाब पहनी बहन के साथ टोपी लगाकर आए भाई को छात्रों ने पीटा

लेखन गजेंद्र
Sep 27, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में मेरठ के NAS पीजी कॉलेज में छात्रों ने एक युवक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह अपनी बहन के साथ टोपी लगाकर परिसर में आया था। दैनिक भास्कर के मुताबिक, हिजाब पहने युवती अपने भाई के साथ फीस जमा करने आई थी। जब बहन फीस जमा करने काउंटर पर गई तब उसका भाई पार्किंग क्षेत्र में खड़ा था। तभी कुछ लोग आए और उसको धर्म और जातिसूचक शब्द कहते हुए पीटना शुरू कर दिया।

घटना

पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो कॉलेज के CCTV का है। इसमें दिख रहा है कि कुछ छात्र युवक को पीट रहे हैं और युवती उसे बचाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में एक छात्र ईंट उठाकर युवक को मारने की कोशिश करते दिख रहा है। पीड़ित युवक साहिल है और छात्रा का नाम अलफिशा है। पुलिस का कहना है कि उसने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल