उत्तर प्रदेश: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाके से बिल्डिंग ढही, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ मंगलवार सुबह साबुन बनाने की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 से अधिक घायल हुए हैं। फैक्ट्री जिले के लोहियानगर क्षेत्र में थी। यह एक रिहायशी इलाका है, जहां फैक्ट्री चलाई जा रही थी। फैक्ट्री में धमाके से आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव और राहत अभियान जारी है।
धमाके के कारणों की हो रही जांच
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखा बनाने का आरोप लगाया है, जबकि जिलधिकारी ने इस बात से इंकार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मशीन में खराबी की वजह से धमाका होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। फैक्ट्री के रिहायशी इलाके में होने की भी जांच की जा रही है। हादसे के बाद का सामने आए वीडियो में क्षतिग्रस्त बिल्डिंग दिख रही है।