उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पत्नी और साले ने ही की थी इंस्पेक्टर की हत्या, जानें वजह
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में दिवाली की रात प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या में उनकी पत्नी भावना और साले देवेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद 6 दिन बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करने का दावा किया। इस दौरान 400 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले गए और कई लोगों से पूछताछ हुई। पूछताछ में आरोपी देवेंद्र कुमार ने हत्या की वजह बताई है।
क्यों की गई इंस्पेक्टर की हत्या?
पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश की करीबी महिला और दलाल से पूछताछ की तो पता चला कि वह अक्सर घर पर बेटी और पत्नी के सामने दूसरी महिलाएं लाते थे। आरोप है कि एक बार वह महिला के साथ उसके दलाल को लाए और उसे पत्नी के कमरे में भेजना चाहते थे। सतीश एक तांत्रिक के चक्कर में भी थे। वह तांत्रिक के कहने पर ऐसी अविवाहित लड़की ढूंढ रहे थे, जिसके शरीर पर दाग न हो, ताकि उन्हें खजाना मिले।
बहन के कहने पर भाई ने मारी थी जीजा को गोली
पुलिस ने बताया कि आरोपी देवेंद्र BTech की पढ़ाई करने के बाद बैंक में नौकरी कर रहा था। उसे अधिकारी बनने की चाहत थी, इसलिए सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए उसने नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र ने अपनी बहन के कहने पर जीजा पर गोली चलाई। इसके लिए उसने कानपुर से पिस्तौल खरीदी और जीजा की लोकेशन पता लगाई। पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले सतीश की पत्नी ने 3 लाख रुपये निकाले थे।