उत्तर प्रदेश: लखनऊ में इंस्पेक्टर को घर के बाहर गोलियों से भूना गया, मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रविवार रात प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) में तैनात एक इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को मानस नगर स्थित उनके घर के बाहर अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान सतीश कुमार सिंह (52) के रूप में हुई है। वह चतुर्थ वाहिनी PAC प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। इंस्पेक्टर को 3 गोलियां लगी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक रिश्तेदार के घर डिनर पर गए थे सतीश कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश दिवाली के मौके पर रविवार रात को अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर डिनर पर गए थे। रात 2ः00 बजे जब वह घर लौटे तो कार से उतरकर गेट खोल रहे थे। इस बीच एक बदमाश ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। उनकी पत्नी और बेटी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने किया रंजिश से इनकार
सतीश की पत्नी भावना और बेटी पाखी (10) वारदात के समय कार में ही बैठी थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके कार से उतरने से पहले ही बदमाश ने गोलियां चला दीं। पुलिस की पूछताछ में भावना ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए अपराध शाखा समेत 6 टीमें लगाई गई हैं। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।