लखनऊ: मां-बहनों के हत्यारोपी अरशद के बयान ने पुलिस को उलझाया, पिता-बेटे पर साजिश का शक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होटल के अंदर अपनी मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले आरोपी अरशद के कबूलनामे के वीडियो ने पुलिस को उलझा दिया है।
अभी तक जांच में पुलिस को अरशद और उसके पिता बदर पर बड़ी साजिश को अंजाम देने का शक है, जिसके लिए उन्होंने झूठा बयान दिया और यह नाटक रचा।
पुलिस ने बताया कि अरशद द्वारा पड़ोसियों पर उनके परिवार को तंग करने के आरोप भी झूठ लग रहे हैं।
घटना
क्या है मामला?
आगरा के इस्लाम नगर कुबेरपुर का रहने वाला मुस्लिम परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया था, जहां वे नाका क्षेत्र के शरणजीत होटल में ठहरे थे।
परिवार के युवक अरशद ने मंगलवार रात अपनी मां अस्मा और बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) की हत्या कर दी।
हत्या के बाद पिता बदर मौके से फरार हो गया। आरोपी अरशद ने एक वीडियो बनाकर अपराध कबूला और पड़ोसियों से विवाद के कारण हत्या की बात बताई।
जांच
मकान को लेकर अरशद का दावा झूठा
पुलिस का कहना है कि आगरा के इस्लामनगर में बदर के पास 100 वर्ग गज की जमीन थी। मकान बनवाने के लिए उन्होंने आधा हिस्सा पड़ोसी अलीम खान को 7 लाख रुपये में बेच दिया था।
इससे आए पैसे से बदर ने अपने आधे हिस्से की जमीन पर मकान बनाया था। अलीम ने पुलिस को रजिस्ट्री के कागज और पैसे सौंपने का वीडियो दिखाया है।
इससे पुलिस को पता चला कि अरशद द्वारा जमीन पर कब्जे का दावा झूठा था।
खुलासा
पिता और बेटे के पास थे 3 मोबाइल
पुलिस ने बताया कि आरोपी और बदर दोनों 3 मोबाइल इस्तेमाल करते थे, जिसे वे होटल में हो छोड़ गए।
पुलिस ने मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। तीनों मोबाइल में कुछ वीडियो मिले हैं, जिसमें दोनों आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
आरोपी ने ऐसे कई वीडियो रखे हैं, जिससे यह साजिश का हिस्सा लग रहा है। पुलिस कॉल डिटेल चेक कर रही है।
अरशद और बदर अपने पड़ोसियों से ज्यादा बात नहीं करते थे।
जांच
नार्को टेस्ट करा सकती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि अरशद के बयान और पड़ोसियों के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं, जिससे स्थिति साफ नहीं हुई है।
पुलिस अरशद के कबूलनामे को जांच को गुमराने करने वाला भी समझ रही है। इसलिए पुष्टि के लिए अरशद का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है, जिसके लिए कोर्ट से मंजूरी लेनी होगी।
बदर का अभी तक पता नहीं चला है। उसकी तलाश में CCTV फुटेज की जांच हो रही है और छापे जारी है।
शक
पिता और बेटे का रवैया अजीब था
अरशद की शादी आगरा की ही एक लड़की से हुई थी, लेकिन उसने 2 महीने बाद ही घर छोड़ दिया था और अपने मायके चली गई थी।
अरशद की सास ने बताया था कि बदर की नजर अपनी बहू को लेकर ठीक नहीं थी, बदर की पत्नी ने अपनी बहू को मायके जाने को कहा था।
पड़ोसियों का कहना है कि अरशद और बदर दोनों नमाज पढ़ने नहीं जाते थे और अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ते थे।