लखनऊ: मां और बहनों की हत्या करने वाले युवक का खुलासा, पड़ोसियों से परेशान था परिवार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल के अंदर अपनी मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले 24 वर्षीय युवक अरशद को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
आरोपी अरशद ने हत्या के बाद एक वीडियो रिकॉर्ड कर उसमें पूरी जानकारी दी है। उसने बताया कि आगरा में उसके परिवार की संपत्ति पर पड़ोसी नजर गड़ाए थे और लगातार परेशान कर रहे थे।
पड़ोसी बहनों को हैदराबाद में बेचने की योजना बना रहे थे।
खुलासा
पड़ोसी से चलते धर्म परिवर्तन करने जा रहा था परिवार
अरशद ने बताया कि उसकी बस्ती में रहने वाले उसी के समुदाय के लोगों ने उनके परिवार को तंग कर रखा था। उन्होंने उनके एक प्लॉट पर कब्जा कर लिया और दूसरे पर करना चाहते थे।
कुछ नाम लेते हुए अरशद ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद में एक लड़की बेचने वाले गिरोह से बात कर उसकी बहनों को बेचने की योजना बनाई थी।
अरशद ने खुलासा किया कि तंग आकर उसके पूरे परिवार ने धर्म परिवर्तन की भी सोची थी।
तारीफ
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की
अरशद ने वीडियो में मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उसने कहा कि उसका परिवार चाहता था कि सभी लोग हिंदू धर्म में आ जाए और उसके लिए कागज भी तैयार कर लिए थे।
उसने कहा, "योगीजी से गुजारिश है, इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप जो कर रहे हो, बहुत अच्छा कर रहे हो।"
अरशद ने बताया कि उसने बजरंग दल और भाजपा के लोगों से भी मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
बयान
युवक ने बताया कैसे किया था कत्ल?
अरशद ने बताया कि उसको डर था कि अगर उसको कुछ हो जाता तो उसके परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं होता, इसलिए उसने सभी को मार दिया।
युवक ने बताया कि वह पहले अपने परिवार को अजमेर ले गया, फिर वहां से लखनऊ लाकर शरणजीत होटल में ठहराया।
मंगलवार को 31 दिसंबर की रात उसने अपने परिवार को शराब पिलाई, उसके बाद मां और बहनों का दुपट्टे से गला घोंट दिया और चाकू से कलाई काट दी।
जांच
हत्या में शामिल है अरशद का पिता
पुलिस ने बताया कि वारदात में अरशद के पिता बदर ने भी सहायता की। पांचों की हत्या के बाद अरशद अपने पिता को चारबाग रेलवे स्टेशन छोड़कर खुद को थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मौके से आला-ए-कत्ल (हथियार) और दुपट्टा बरामद कर लिया है। बदर की तलाश की जा रही है। वह फरार है।
फॉरेंसिक टीम ने अपराध स्थल को सुरक्षित किया है औऱ DNA के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है।
हत्या
क्या है हत्या का मामला?
आगरा के इस्लाम नगर कुबेरपुर का रहने वाला परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। यहां वे चारबाग रेलवे स्टेशन के पास नाका क्षेत्र में शरणजीत होटल में ठहरे थे।
परिवार के युवक अरशद ने मंगलवार रात अपनी मां अस्मा और बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) की हत्या कर दी।
बुधवार सुबह जब होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा तो उसे 5 लोग मृत अवस्था में मिले। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अरशद
"योगी जी ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना,जिसने हमारा जीना हराम कर दिया,हमारे घर पर कब्जा करना चाहते हैं"
— Kapil Tyagi (@KapiltyagiIND) January 1, 2025
"आरोपी हमारी बहनों को बेचना चाहते थे,मैंने उन्हें बचाया,आज ये बहुत तड़पी हैं"
ये बातें उस अरशद की हैं, जिसने लखनऊ में बाप के साथ मिलकर मां और 4 बहनों की हत्या कर दी#Lucknow pic.twitter.com/4F4VldRtRP