
लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य पर शख्स ने फेंका जूता, लोगों ने आरोपी को पीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया।
जूता फेंकने की घटना होते ही मौर्य के समर्थकों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
जूता फेंकने वाले आरोपी की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई।
हरकत
वकील के भेष में आया था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति वकील के भेष में कार्यक्रम में पहुंचा था। हालांकि, इस घटना में मौर्या बाल-बाल बचे और उनको जूता लगा नहीं। वीडियो में दिख रहा है कि लोग सैनी को बुरी तरह पीट रहे हैं। पुलिस आरोपी को विभूति खंड थाने ले आई है।
बता दें कि एक दिन पहले मऊ के घोसी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह पर स्याही फेंकी गई थी। हालांकि, सोमवार को आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले को लोगों ने पीटा
वकील बनकर आए शख्स ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता।
— Priya singh (@priyarajputlive) August 21, 2023
समर्थकों ने लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा। pic.twitter.com/2hKn4ETir2