LOADING...
कानपुर के युवक ने पूर्व प्रेमिका को जबरन किस किया, युवती ने काटी जीभ
कानपुर में युवती ने युवक की जुबान काटी

कानपुर के युवक ने पूर्व प्रेमिका को जबरन किस किया, युवती ने काटी जीभ

लेखन गजेंद्र
Nov 18, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को जबरन चुंबन लेने की कोशिश की, जिसके बाद युवती ने युवक की जीभ ही काट ली। युवक की जीभ मुंह से अलग हो गई, जिससे वह लुहूलुहान हो गया। युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक 35 साल का चंंपी है, जो शादीशुदा है। पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना

पूरा मामला क्या है?

बिल्हौर थानाक्षेत्र के दरियापुर गांव में किसान चंपी अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता है। शादी के बाद भी उसका गांव की एक 20 वर्षीय लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अब लड़की की 20 दिसंबर को बारात आनी है। ऐसे में वह चंपी से बात नहीं कर रही थी, जिससे चंपी परेशान था। सोमवार को लड़की किसी काम से तालाब के पास गई थी, जहां अकेला पाकर चंपी पहुंच गया और उसे जबरन किस करने लगा।

घटना

लड़की ने जीभ काटकर अलग कर दी

चंपी ने लड़की को जबरन पकड़कर किस किया तो लड़की उसे छुड़ा नहीं सकी और बेबस होकर अपनी रक्षा के लिए उसकी जीभ ही काटकर अलग कर दी। चंपी की जीभ 2 टुकड़ों में बंट गई और वहीं गिर गई, जिसके बाद युवक उसे उठाकर खून से लथपथ हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां से उसे कानपुर शहर भेजा गया। पुलिस का कहना है कि लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

जानकारी

युवक की पत्नी ने युवती के भाईयों पर लगाया आरोप

दूसरी तरफ, युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति बाल कटाने गए थे। उन्होंने कहा है कि युवती के परिवार और उसके पति के बीच रंजिश चल रही है, जिसे कारण उसके भाईयों ने उसकी जीभ किसी धारदार हथियार से काटी है।