झांसी में 10 नवजातों की मौत पर VVIP का स्वागत भारी, चूने का छिड़काव किया गया
उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में 10 बच्चों की मौत पर VVIP लोगों का स्वागत भारी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दावा किया गया कि मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद वहां दौरे के लिए आने वाले VVIP लोगों के लिए आनन-फानन में चूने का छिड़काव हुआ और अन्य इंतजाम किए गए। वीडियो में कर्मचारी रास्ते में चूना छिड़कते दिख रहे हैं।
घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई आपत्ति
तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने आपत्ति जताई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि चूना डालने का कार्य ठीक नहीं है। मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री पाठक, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और अन्य अधिकारियों के साथ रात में मौका स्थल के लिए रवाना हो गए थे। अस्पताल में हुए इस भीषण हादसे पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर है।