उत्तर प्रदेश: झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों के ICU में आग, 10 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। आग रात में करीब 10:45 बजे लगी। उस समय NICU में 54 बच्चे भर्ती थे। आग लगने के बाद अस्पताल कर्मियों ने 44 बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला, जिनमें 16 घायल हो गए। मृतक 10 बच्चों में 7 की पहचान कर ली गई है, जबकि 3 की पहचान नहीं हुई।
कैसे लगी आग?
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। उन्होंने मामले की 3 स्तरीय जांच पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मजिस्ट्रेट को सौंपी है। उन्होंने बताया कि अग्नि सुरक्षा ऑडिट फरवरी में हुआ था और जून में आग बुझाने की मॉक ड्रिल भी हुई थी। उन्होंने कहा कि हादसा कैसे और क्यों हुआ, यह जांच रिपोर्ट से पता चलेगा। घटना के बाद मरीज और तीमारदारों में रोष है।
मृतक के परिजनों कों 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए शनिवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50,000-50,000 रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। 3 बच्चों की पहचान नहीं हो सकी है, जिसके लिए DNA जांच कराई जाएगी। घायल 16 बच्चों के उपचार में चिकित्सा टीम लगी हुई है। बच्चों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
NICU का मंजर खौफनाक
मेडिकल कॉलेज के NICU में आग लगने के बाद वहां ऑक्सीजन युक्त वातावरण होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से इकाई के उपकरण पूरी तरह जल गए। लोगों ने खिड़कियों से कूदकर खुद को बचाया। करीब 2 घंटे बाद आग को बुझाई गई। वीडियो में बच्चों के बुरी तरह जले शव लोग निकालते दिख रहे हैं। आरोप है कि अस्पताल में अग्नि अलार्म काम नहीं कर रहे थे और आपातकालीन प्रणालियों के रखरखाव में कमी थी।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि हादसे में कई नवजात शिशुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है, ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता और परिवारों को इस क्रूर आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें, राज्य सरकार राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास कर रही है।