
जेवर के नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू हुआ ट्रायल रन, उतारा गया इंडिगो विमान
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अगले साल उद्घाटन से पहले सोमवार को अपना पहला ट्रायल रन पूरा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने बताया कि ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान फ्लाइट के जरिए हवाई अड्डे का डाटा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) दर्ज करेगा।
ट्रायल के दौरान कोई समस्या आती है तो उसे दूर किया जाएगा।
ट्रायल
अप्रैल 2025 तक शुरू होगी सेवा
सोमवार को इंडिगो विमान ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों की मौजूदगी में हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। इस दौरान उसका पानी की बौछार से स्वागत किया गया।
NIAL ने बताया कि हवाई अड्डे को अप्रैल 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है, जिसके लिए 2 पड़ाव पार कर लिए हैं। उड़ान और हवाई पट्टी के परीक्षण के लिए आवश्यक लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू हो गया है।
वाणिज्यिक उड़ानों के लिए लाइसेंस 90 दिन पहले दिए जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
जेवर हवाई अड्डे पर उतरा विमान
स्वागत है!
— Pankaj Parashar (@PANKAJPARASHAR_) December 9, 2024
उत्तर प्रदेश और गौतमबुद्ध नगर के इतिहास की सबसे बड़ी घटना।
ज़ेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला विमान उतरा।
क़रीब ढाई दशक लंबा इंतज़ार आज पूरा हो गया। pic.twitter.com/fl9t3Z4Rji
खासियत
क्या है जेवर हवाई अड्डे की खासियत?
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रतिवर्ष 1.20 करोड़ यात्रियों को संभालने और 96,400 उड़ानों का प्रबंधन करने की उम्मीद है। पहले चरण में, हवाई अड्डे में एक टर्मिनल, एक हवाई पट्टी, 10 एयरोब्रिज और 25 पार्किंग स्टैंड होंगे।
हवाई अड्डे का निर्माण 1,334 हेक्टेयर में किया जा रहा है। यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 72 किलोमीटर, नोएडा से 52 किलोमीटर और आगरा से 130 किलोमीटर दूर है।
यह उत्तर प्रदेश का 5वां हवाई अड्डा है।