Page Loader
जालौन में छात्रा को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, बातचीत बंद करने पर की थी हत्या
जालौन में छात्रा को गोली मारने का आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार (तस्वीर: pexels)

जालौन में छात्रा को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, बातचीत बंद करने पर की थी हत्या

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2023
02:42 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के जालौन में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा रोशनी अहिरवार की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या करने के आरोपी राज अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ा। दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक, राज और रोशनी के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन रोशनी ने विवाह से इनकार कर दिया था और दो महीने से राज से बातचीत नहीं कर रही थी।

गिरफ्तार

आरोपी ने अपने चचेरे भाई संग दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, राज अहिरवार ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों ने देसी पिस्तौल मौका-ए-वारदात पर छोड़ दी थी। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को राज को गिरफ्तार करने के बाद वह उसे लेकर बिना नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद करने जा रही थी, तभी रास्ते में राज ने पुलिस की बंदूक छीन ली और फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में घायल शख्स आरोपी राज अहिरवार बताया जा रहा है (संवेदनशील वीडियो)