Page Loader
उत्तर प्रदेश: जालौन में कॉलेज से लौट रही थी छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के जालौन में कॉलेज से लौट रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: जालौन में कॉलेज से लौट रही थी छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2023
07:21 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार सुबह कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा रोशनी अहिरवार (21) की मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो वे देसी पिस्तौल मौके पर छोड़कर भाग निकले। घटनास्थल से पुलिस थाना 200 मीटर दूर बताया जा रहा है। रोशनी के माता-पिता ने राज अहिरवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ हो रही है।

हत्या

खून से लथपथ छात्रा का वीडियो वायरल, सरकार को घेर रहे लोग

छात्रा राम लखन पटेल महाविद्यालय से लौट रही थी। उसका खून से लथपथ शव का वीडियो वायरल है। इस पर लोग सरकार को घेर रहे हैं। तस्वीर में यूनिफॉर्म पहने छात्रा जमीन पर औंधे मुंह पड़ी दिख रही है। उसके आसपास खून और पिस्तौल पड़ा दिखाई पड़ रहा है। राष्ट्रीय जनता दल ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, 'गोदी मीडिया के भेड़िए और भाजपाई क्या इस मौत को भी सेलिब्रेट करेंगे?' अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा।

ट्विटर पोस्ट

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा