Page Loader
उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों की विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 10 मई को मतदान
उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों स्वार और छानबे में उपचुनाव 10 मई को होंगे

उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों की विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 10 मई को मतदान

लेखन गजेंद्र
Mar 29, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चार राज्यों में प्रस्तावित उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर दिया। सभी सीटों पर चुनाव 10 मई को होंगे और परिणाम 13 मई को जारी होंगे। आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे सीट के अलावा ओडिशा के झारसुगुड़ा और मेघालय के सोहियोंग में विधानसभा सीट और पंजाब के जालंधर में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा।

चुनाव

स्वार सीट पर आजम खां के बेटे की सीट पर होगा मुकाबला

चुनाव आयोग के मुताबिक, अधिसूचना 13 मई को जारी होने के बाद 20 मई से नामांकन शुरू होंगे। रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट आजम खान के बेटे और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अब्दुल्लाह आजम को सजा सुनाई जाने के बाद खाली हुई है। मिर्जापुर की छानबे सीट भाजपा सहयोगी अपना दल के विधायक राहुल कोल का निधन होने के बाद खाली हुई थी। विधानसभा चुनाव में स्वार और छानबे दोनों सीटों पर अपना दल ने उम्मीदवार उतारे थे।

ट्विटर पोस्ट

चुनाव आयोग ने जारी किया उपचुनाव कार्यक्रम