उत्तर प्रदेश: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़, 107 से अधिक की मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सिंकदराराऊ कस्बे में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में कई लोग आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 107 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। लोगों को टेंपो-बस में लादकर एटा मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय खबरों के मुताबिक, मंगलवार को सत्संग के समापन के दौरान भीड़ पंडाल से बाहर निकल रही थी, गेट पतला और छोटा होने से भगदड़ मच गई और लोग एकदूसरे के ऊपर कूदकर निकलने लगे। भीड़ में कई बच्चे भी शामिल थे, जो बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ वीडियो सामने आई हैं, जिसमें महिलाओं के शवों को दिखाया गया है। मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
दूर-दूर से आए थे लोग
सत्संग में आई एक महिला ने मीडिया कर्मियों को बताया कि कई वाहनों से लोग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। महिला जयपुर से कार्यक्रम में आई थी। हादसे के बाद सामने आ रहे वीडियो काफी पीड़ादायक हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। आयोजकों पर कार्रवाई को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि सत्संग में 5,000 से अधिक लोगों की भीड़ आई थी। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
CMO ने जानकारी दी
हाथरस में 60 तो एटा में 27 शव पहुंचे
हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि हाथरस के जिला अस्पताल में अब तक में 50-60 शव लाए जा चुके हैं। इधर, एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि वहां 27 शव पहुंच चुके हैं। इनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल है। एटा के ASP राजेश कुमार ने बताया कि भगदड़ में 150 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को हाथरस और एटा के अस्पताल में पहुंचाया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाथरस में हुए इस भयावह हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर लिखा, 'जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल भेजा गया है।'
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं। इसके साथ ही इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हाथरस प्रशासन और पुलिस के अधिकारी बिना पर्याप्त सुविधाओं के सत्संग का आयोजन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।
हाइसे की जांच के लिए गठित की गई टीम
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन भी कर दिया है। इस हादसे की अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी की कमेटी जांच करेगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) आगरा और अलीगढ़ आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताया हादसे का दुख
लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाथरस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार घायलों के उपचार और मामले की जांच के लिए युद्ध पर काम कर रही हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र सरकार इसमें हर संभव मदद करेगी।"
केंद्र सरकार ने भी किया मुआवजे का ऐलान
हाथरस की घटना पर केंद्र सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर किए पोस्ट में लिखा है, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हाथरस में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000-50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने घायलों के उपचार में तेजी लाने के साथ पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने को भी कहा है।'
राहुल गांधी और खड़गे ने व्यक्त किया शोक
हाथरस की घटना पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' इसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हृदयविदारक हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।