Page Loader
उत्तर प्रदेश: हापुड़ में छात्र के ऊपर टूटा 3 शिक्षकों का कहर, मिलकर पीटा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शिक्षकों ने छात्र को पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में छात्र के ऊपर टूटा 3 शिक्षकों का कहर, मिलकर पीटा

लेखन गजेंद्र
Feb 08, 2024
06:11 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें 3 शिक्षक मिलकर एक छात्र को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले RSK इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि छात्र को एक शिक्षक छड़ी से पीट रहा है, जबकि अन्य शिक्षक उसको रोकते हैं। इस बीच छात्र थाने जाने की बात कहता है तो अन्य शिक्षक भी छात्र को पीटने लगते हैं।

पिटाई

छात्र को क्यों पीट रहे शिक्षक?

वीडियो सामने आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्र नितिन पुनिया ने कमेंट किया कि RSK इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के निर्देश पर शिक्षक प्रैक्टिकल के नाम पर तय फीस से ज्यादा की वसूली कर रहे हैं, जिससे छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है। कुछ लोगों ने वीडियो में हापुड़ पुलिस को टैग किया है। हापुड़ पुलिस ने जवाब में एक्स पर लिखा है कि इस संबंध में अभी कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है।

ट्विटर पोस्ट

हापुड़ में छात्र को पीटते शिक्षक