Page Loader
ग्रेटर नोएडा: मंदिर में दीपक रखकर डांडिया में गया था परिवार, फ्लैट में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

ग्रेटर नोएडा: मंदिर में दीपक रखकर डांडिया में गया था परिवार, फ्लैट में लगी भीषण आग

लेखन गजेंद्र
Oct 07, 2024
12:23 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक रिहायशी सोसाइटी के फ्लैट में रविवार रात को भीषण आग लग गई, जिससे घर का कुछ सामान जलकर खाक हो गया। घटना बिसरख थाना क्षेत्र के महागुन मंत्रा सोसाइटी में हुई है। घटना के समय फ्लैट में रहने वाला परिवार डांडिया कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था। सोसाइटी और इलाके के लोगों ने फ्लैट में आग की लपटें देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन दल के वाहन पहुंचे।

आग

कैसे लगी फ्लैट में आग?

सोसाइटी के ओम टावर के फ्लैट में रहने वाले परिवार ने बालकनी में मंदिर बना रखा है। हर रोज की तरह रविवार को भी परिवार ने मंदिर में दीपक जलाया था। घर पर पूजा करने के बाद परिवार बाहर डांडिया कार्यक्रम में चला गया, इस बीच चली हवा की वजह से दीपक ने मंदिर के कपड़े में आग पकड़ ली। इससे बालकनी में रखा काफी सामान जल गया। पुलिस और सोसाइटी रखरखाव के कर्मचारियों ने आग बुझाई।

ट्विटर पोस्ट

सोसाइटी में लगी आग