उत्तर प्रदेशः योगी सरकार करेगी शैक्षणिक ढांचे में बदलाव, शिक्षा आयोग का होगा गठन
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे में बदलाव की तैयारी कर रही है। इसे लेकर मंगलवार को होने वाली बैठक में राज्य शिक्षा आयोग के गठन का फैसला होगा। बताया जा रहा है कि केंद्र की नई शिक्षा नीति आने के बाद इस पर तेजी से काम हो रहा था। इसके तहत प्रदेश की बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी अहम ऐलान
प्रदेश सरकार की ओर से सूचित किया गया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में 4,600 हेल्थ ATM लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन सेंटर्स पर 60 तरह की जांच और टेलीमेडिसिन उपचार मिल सकेगा और सभी PHC और CHC के मरीजों को SGPGI के डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा। सरकार की ओर से बयान में बताया गया कि इस साल उसका ध्यान टेक्नोलॉजी के जरिए शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सुधारने पर रहेगा।