उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में बाइक पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, 3 लोग जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां बाइक पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों में 2 बच्चे और एक शख्स शामिल हैं। तीनों मृतक आपस में पिता, बेटी और भतीजी बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, 11,000 वॉल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार बाइक पर गिर गया, जिसके बाद तीनों करंट की चपेट में आ गए।
बंदर के कूदने से टूटा तार
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की उम्र करीब 24 और दोनों बच्चियों की उम्र 9 और 2 साल है। हादसा सोनबरसा बाजार के पास हुआ है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन के तार पर बंदर कूद गया था, जिसकी वजह से तार टूट कर बाइक पर गिर गया। इसके बाद पलक झपकते ही बाइक में आग लग गई और तीनों लोग पूरी तरह जल गए।
लोगों ने बिजली विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुस्साए ग्रामीण सड़क पर शव रखकर हंगामा कर रहे हैं। आला अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं। लोगों का कहना है कि तारों को लेकर पहले कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। बिजली निगम के मुख्य अभियंता आशुोष श्रीवास्तव ने कहा कि मामले के जांच के निर्देश दिए गए हैं।