
उत्तर प्रदेश: बर्थडे पार्टी में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदी नगर इलाके में बर्थडे पार्टी में गई एक 19 वर्षीय युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आरोपियों ने विरोध करने पर युवती से मारपीट कर उसके चुप रहने के लिए धमकाया भी था।
हालांकि, अब युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है।
घटना
रविवार को बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी युवती
गाजियाबाद ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) इराज राजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेखर, कृष्णा और अर्जुन है। युवती एक निजी कंपनी में काम करती थी और रविवार को अपने परिचित की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी।
ASP ने बताया कि पार्टी ने एक आरोपी ने युवती को पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपी शेखर उसे घर के एक कमरे में ले गया था।
गैंगरेप
आरोपी ने दोस्तों को बुलाकर किया गैंगरेप
ASP ने बताया कि युवती को कमरे में ले जाने के बाद शेखर ने फोन कर अपने दो अन्य दोस्तों को भी वहां बुला लिया और फिर बारी-बारी से युवती से रेप किया।
उन्होंने बताया कि युवती को होश आने पर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
खुलासा
युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को दी घटना की जानकारी
ASP ने बताया कि वारदात के बार आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को बर्थडे पार्टी में घटित हुई पूरी घटना की जानकारी दी। युवती ने सोमवार को अपने पिता के साथ मोदी नगर पुलिस थाने पहुंचकर गैंगरेप का मामला दर्ज करा दिया।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल मुआयना भी कराया, जिसमें उसके साथ गैंगरेप होने की पुष्टि हो गई।
कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
ASP ने बताया कि मेडिकल में गैंगरेप के पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया था। इसके बाद दोनों टीमों ने युवती द्वारा पहचाने गए आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन वो वहां नहीं मिले।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के परिचितों से उनकी मौजूदगी का पता लगाया और सोमवार रात को उन्हें कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।