उत्तर प्रदेश: खुद को लड़का बताकर लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, अश्लील तस्वीरें लेकर ठगी की
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक विचित्र मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने लड़का बनकर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने न केवल उसके साथ ठगी की, बल्कि उसकी अश्लील तस्वीरें भी ले लीं, जिसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश कर रही है। मामला गिरोह अपराध से जुड़ा बताया जा रहा है।
ITI कॉलेज में हुई थी दोनों की मुलाकात
पीड़िता छात्रा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में वह शिकोहाबाद के ITI कॉलेज में पढ़ रही थी। उसकी कक्षा में मांडवी नाम की छात्रा भी थी। मांडवी ने छात्रा को बताया कि वह असल में लड़का है और अपनी बहन के लिए स्कूल आता है क्योंकि उसकी तबीयत खराब रहती है और उपस्थिति लगानी होती है। छात्रा उसकी बातों में आ गई। आरोपी ने छात्रा को अपना नाम मानस बताया और फर्जी आधार कार्ड दिखाकर झांसे में लिया।
छात्रा को दिल्ली बुलाकर मारपीट की
आरोपी ने छात्रा को बताया कि वह सेना में है। इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ और बातचीत होने लगी। मानस ने छात्रा की दिल्ली में नौकरी लगाने के लिए पहले 15 और बाद में 45,000 रुपये मांगे। छात्रा के दिल्ली आने पर आरोपी नोएडा स्थित एक घर में साथ रही। इस दौरान उसने और उसके परिवार ने छात्रा से मारपीट की और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने जून में शिकोहाबाद आकर अभिभावकों को सच्चाई बताई।