उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग के गोदाम में रहस्यमयी तरीके से आग लगी, 800 EVM जलीं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चुनाव आयोग के गोदाम में आग लगने से करीब 800 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) जल गईं।
हिंदुस्तान के मुताबिक, चुनाव आयोग का कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित है, जहां बुधवार सुबह आग लगी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया।
खबर है कि गोदाम में रखे कुछ कागजात भी जलकर स्वाहा हो गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
आग
गोदाम में बिना बिजली कैसे लगी आग?
गोदाम में आग लगने पर सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि यहां बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है, इसलिए यहां शॉर्ट सर्किट की भी आशंका नहीं है।
ईटीवी भारत के मुताबिक, नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि गोदाम में कर्मचारी मोबाइल की रोशनी और टॉर्च जलाकर काम करते थे, गोदाम में करीब 800 EVM-VVPAT मशीनें थीं। CCTV की फुटेज देखी जा रही है।
बता दें कि EVM को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर पहले से हमलावर है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए अधिकारी क्या कह रहे
In UP's Farrukhabad, a godown where EVM machines were kept, inside the district election office, mysteriously caught fire. According to a district official, al least 800 machines were inside the godown. Extent of the damage is being ascertained, he said. pic.twitter.com/7pQG49Tkra
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 20, 2023