उत्तर प्रदेश: आबकारी टीम का 15 जिलों में छापा, 2,626 लीटर कच्ची शराब नष्ट की
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की आबकारी टीम ने प्रदेश के 15 जिलों में जांच अभियान चलाकर करीब 2,626 लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
टीम ने 24 घंटे के अंदर गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बदायूं और गोरखपुर आदि जिलों में छापा मारा। मौके से कई किलोग्राम शराब बनाने की सामग्री भी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।
लखीमपुर खीरी, बदायूं, अलीगढ़ और उन्नाव में सबसे अधिक 350 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब नष्ट की गई।
धंधा
संयुक्त अभियान में की गई छापामारी
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम की मौजूदगी में हुई। हर जिले की कार्रवाई की जानकारी ट्वीट कर दी गई।
गाजियाबाद में 80, कानपुर नगर में 90, बहराइच में 110, गोंडा में 175, जालौन में 140, झांसी में 200, उन्नाव में 417, कासगंज में 85, अलीगढ़ में 311, फतेहपुर में 55, लखीमपुर खीरी में 323, हरदोई में 185, बदायूं में 390, गोरखपुर में 20 और श्रावस्ती में 45 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया।
ट्विटर पोस्ट
झांसी में कच्ची शराब नष्ट करती आबकारी टीम
झाँसी में कबूतरा डेरा गरौठा,मुस्तरा रेलवे क्रासिंग,बेतवा विहार कॉलोनी में आबकारी टीम ने दबिश दी और 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 2000 किलो लहन मौके पर नष्ट किया।@UPCane @Uppolice @dmjhansi1 pic.twitter.com/YNq9H44N43
— UP EXCISE DEPT (@upexcise) February 9, 2023