उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर; 13,000 से अधिक मरीज मिले, 24 की मौत
उत्तर प्रदेश में मच्छरजनित बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक सबसे अधिक मरीज डेंगू के सामने आए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में डेंगू से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें अगर निजी अस्पतालों की संख्या जोड़ी जाए तो यह आंकड़े और बढ़ जाएंगे। उत्तर प्रदेश में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 13,000 से अधिक है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में करीब 600 नए मामले सामने आए।
हरदोई में सबसे अधिक मौतें
दैनिक भास्कर के मुताबिक, प्रदेश में हरदोई जिले में अब तक डेंगू से करीब 15 मौत हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 4 लोगों की मौत हुईं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग डेंगू से एक भी मौत नहीं बता रहा। इसके अलावा बदायूं में 3 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। यहां करीब 50 से अधिक मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वाराणसी में डेंगू के 17 और गोरखपुर में 7 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में ये हैं हॉटस्पॉट शहर
प्रदेश में सबसे अधिक डेंगू के मरीज राजधानी लखनऊ के अलावा मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर, अमरोहा और नोएडा में मिल रहे हैं। वायरल बुखार, टाइफाइड और मलेरिया के मरीज भी सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सभी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और निजी अस्पतालों को डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए। पिछले 8 दिनों में लखनऊ में 1,080, मुरादाबाद में 1,024 और कानपुर में 923 डेंगू के मामले सामने आए हैं।